TET qualified candidate get the jobs very soon. Government declared the dates for published the merit list for the vacancy of 2253 assistant teachers.Selection process will start from 16 July 2012.Merit list will be pasted on every DIET office on 16 July 2012.After counseling there will be published the final selected list of candidate on 23 July 2012.Education director informed that every selected candidate will posted in more difficulty areas.
टीईटी पास अभ्यर्थियों के चयन की प्रकिया का रास्ता भले ही साफ हो गया, लेकिन उनकी छह माह की ट्रेनिंग के मामले में अभी सरकार पास नहीं हुई है। दरअसल, टीईटी के लिए भेजे गए ट्रेनिंग माड्यूल को एनसीटीई की अप्रूवल नहीं मिला। अप्रवूल मिलने पर ही चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले सकेंगे। सूबे में टीईटी अभ्यर्थियों के 2253 पदों पर नियुक्ति में पेच लगते रहे हैं। तकरीबन छह माह से किसी न किसी रूप में चयन प्रक्रिया बाधित होती रही है। सितारगंज उप चुनाव आचार संहिता का पेच निर्वाचन आयोग से दूर होने के बाद सरकार शिक्षा महकमे को टीईटी पास अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दे चुकी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम और एनसीटीई के निर्देशों के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को छह माह की ट्रेनिंग लेनी होगी। इस ट्रेनिंग माड्यूल को एनसीटीई से हरी झंडी नहीं मिली है। हालांकि, एससीइआरटी ने एनसीटीई की गाइड लाइन के मुताबिक ट्रेनिंग माड्यूल तैयार किया है। इसे अप्रूवल के लिए एनसीटीई को भेजा गया है। एनसीटीई से इसे अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। महकमे को इसका बेसब्री से इंतजार है। शासन को उम्मीद है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने तक एनसीटीई से अप्रूवल मिल जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी का कहना है कि एनसीटीई की गाइड लाइन के मुताबिक प्रस्ताव तैयार किया गया है। लिहाजा जल्द अप्रूवल मिलने का इंतजार है। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार के मुताबिक महकमे को टीईटी अभ्यर्थियों के चयन और ट्रेनिंग के लिए जरूरी औपचारिकता जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
टीईटी पास अभ्यर्थियों के चयन की प्रकिया का रास्ता भले ही साफ हो गया, लेकिन उनकी छह माह की ट्रेनिंग के मामले में अभी सरकार पास नहीं हुई है। दरअसल, टीईटी के लिए भेजे गए ट्रेनिंग माड्यूल को एनसीटीई की अप्रूवल नहीं मिला। अप्रवूल मिलने पर ही चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले सकेंगे। सूबे में टीईटी अभ्यर्थियों के 2253 पदों पर नियुक्ति में पेच लगते रहे हैं। तकरीबन छह माह से किसी न किसी रूप में चयन प्रक्रिया बाधित होती रही है। सितारगंज उप चुनाव आचार संहिता का पेच निर्वाचन आयोग से दूर होने के बाद सरकार शिक्षा महकमे को टीईटी पास अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दे चुकी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम और एनसीटीई के निर्देशों के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को छह माह की ट्रेनिंग लेनी होगी। इस ट्रेनिंग माड्यूल को एनसीटीई से हरी झंडी नहीं मिली है। हालांकि, एससीइआरटी ने एनसीटीई की गाइड लाइन के मुताबिक ट्रेनिंग माड्यूल तैयार किया है। इसे अप्रूवल के लिए एनसीटीई को भेजा गया है। एनसीटीई से इसे अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। महकमे को इसका बेसब्री से इंतजार है। शासन को उम्मीद है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने तक एनसीटीई से अप्रूवल मिल जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी का कहना है कि एनसीटीई की गाइड लाइन के मुताबिक प्रस्ताव तैयार किया गया है। लिहाजा जल्द अप्रूवल मिलने का इंतजार है। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार के मुताबिक महकमे को टीईटी अभ्यर्थियों के चयन और ट्रेनिंग के लिए जरूरी औपचारिकता जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।